मुरादाबाद : ये हैं एक करोड़ की लागत से बनीं सड़कें… जगह-जगह गड्ढे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। पड़ताल एक : रामगंगा विहार, यह इलाका शहर की बड़ी पॉश कालोनी में गिना जाता है। नामचीन स्कूल के अलावा तमाम अस्पतालों का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है। अगर आशियाना से सीएलगुप्ता होते हुए रामगंगा चौकी ओर जाने वाली सड़क की बात करें तो यह पैचवर्क के बाद भी पूरी तरह से …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पड़ताल एक : रामगंगा विहार, यह इलाका शहर की बड़ी पॉश कालोनी में गिना जाता है। नामचीन स्कूल के अलावा तमाम अस्पतालों का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है। अगर आशियाना से सीएलगुप्ता होते हुए रामगंगा चौकी ओर जाने वाली सड़क की बात करें तो यह पैचवर्क के बाद भी पूरी तरह से उखड़ गई है। पैचवर्क के अगले दिन ही सड़क उखड़ने लगी थी और बजरी चारों ओर फैल गई। इस कारण हादसे की आशंका बनी हुई है।

पड़ताल दो : विवेकानंद अस्पताल
महानगर के नामचीन अस्पताल विवेकानंद की ओर आशियाना और मोरा की मिलक की ओर जाने वाली सड़क कई स्थानों पर उखड़ गई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के साथ ही बजरी फैली हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पैचवर्क के अगले दिन ही सड़क दोबारा जर्जर हो गई थी। इस संबंध में नगर निगम में शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है।

पड़ताल तीन : दीनदयाल नगर/नवीन नगर
दीनदयाल नगर और नवीन नगर की भी गिनती शहर की पॉश कालोनियों में होती है। कमोवेश रामगंगा की तरह इस कॉलोनी की सड़कों का भी यह ही हाल है। कॉलोनी के अंदर से गुजरने वाली सड़क जगह-जगह उखड़ी पड़ी है। कॉलोनी वालों का कहना था कि पार्षद से लेकर निगम अधिकारियों तक से शिकायत की थी। दीवाली के बाद पैचवर्क का काम हुआ, लेकिन अगले दिन सड़क उखड़ गई।

पड़ताल चार : कचहरी रोड
अब बात करते हैं शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क की। पीडब्ल्यूडी के आगे से कचहरी परिसर की ओर दो सड़कें जाती हैं। इन सड़कों से कमिश्नर से लेकर डीएम, डीआईजी और एसएसपी भी रोज ही गुजरते हैं। उसके बावजूद इन सड़कों की बदहाली बदस्तूर जारी है। जगह-जगह उखड़ी सड़क के बीच हुए गड्ढों ने वाहन चालकों को परेशान कर रखा है। इसके अलावा सीवेज लाइन के उठे ढक्कन भी वाहनों की गति पर ब्रेक लगा रहे हैं।

रोड पैचिंग मशीन के जरिए गड्ढे भरने की तैयारी
उखड़ चुकी सड़कों का मुद्दा कई बार जोर-शोर से उठा तो दीवाली के मौके पर पैचवर्क के जरिए उनको दुरुस्त करने की तैयारी की गई है। करीब एक करोड़ रुपये का बजट मंजूर होने के बाद पांच कार्यदायी संस्था, जिसमें राकेश, एसएस, एमएस कंस्ट्रक्शन, छावड़ा और मेसर्स एंड मेकर्स को महानगर की अलग-अलग सड़कों का पैचवर्क कराने की जिम्मेदारी दी गई। इसमें सिविल लाइंस क्षेत्र की सड़कों के लिए 36 लाख और लाइनपार की सड़कों के लिए 18 लाख का बजट निर्धारित किया गया। अन्य बजट शहर कोतवाली, मुगलपुरा, नागफनी और कटघर क्षेत्र की उधड़ी सड़कों पर पैचवर्क कराने के लिए मंजूर हुआ था।

शुक्रवार को रामगंगा विहार समेत कुछ इलाकों पर पैचवर्क का काम भी शुरू हो गया। भविष्य में पैचवर्क के लिए रोड पैचिंग मशीन के जरिए गड्ढे भरने की तैयारी कर ली गई है। डेमो के तौर पर बरेली में आई मशीन को मुरादाबाद लाकर कुछ स्थानों पर गड्ढे भरे गए। महापौर विनोद अग्रवाल की मौजूदगी में यह डेमो हुआ।

पैचवर्क के बाद सड़कों के उखड़ने की शिकायत लगातार आ रही हैं। जहां से शिकायतें आई हैं, उन सड़कों को चैक कराया जा रहा है। संबंधित ठेकेदारों से उसी टेंडर पर एक सप्ताह के भीतर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं जल्द गड्ढों को भरने के लिए रोड पैचिंग मशीन खरीदने की भी तैयारी है। -अनिल कुमार सिंह,अपर नगर आयुक्त

संबंधित समाचार