नए साल में मिली बड़ी राहत, कॉमर्शियल व घरेलू सिलेंडर के लुढ़के दाम…
लखनऊ। मासिक रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इस माह भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर कॉमर्शियल सिलेंडर (19किलो) 102.50 रुपये सस्ता हो गया है। नव वर्ष के पहले दिन तेल कम्पनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। घरेलू रसोई गैस के दाम लगातार चौथे माह भी स्थिर हैं।06 …
लखनऊ। मासिक रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इस माह भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर कॉमर्शियल सिलेंडर (19किलो) 102.50 रुपये सस्ता हो गया है। नव वर्ष के पहले दिन तेल कम्पनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दी है।
घरेलू रसोई गैस के दाम लगातार चौथे माह भी स्थिर हैं।06 अक्टूबर 2021 से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इस माह भी उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए 937.50 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर पर अक्टूबर से अब तक 265 रुपये का इजाफा हो चुका है,जबकि इस माह 102 रुपये घटे हैं।दाम में कमी के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर 2091 रुपये का पड़ेगा।
आज से सिलेंडर के दाम
घरेलू (14.2 किलो)-937. 50 रुपये
कॉमर्शियल (19 किलो)-2091 रुपये
छोटा (05 किलो)-344.50 रुपये
पशुपालकों के लिए सीएम योगी जल्द शुरू करेंगे यह सुविधा…
उत्तर प्रदेश में 108 और 102 सेवा के माध्यम से आम लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाली जीवीके-ईएमआरआइ अब मवेशियों के लिए मोबाइल अस्पताल का संचालन भी करेगी। पहले चरण में 20 मोबाइल चिकित्सालय के साथ शुरू होने वाली सेवा के लिए पशुपालन निदेशक डॉ.इंद्रमणि ने जीवीके-ईएमआरआइ के वाइस प्रेसिडेंट टीवीएसके रेड्डी को संचालन का पत्र सौंपा।
पशुपालन निदेशक इंद्रमणि ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेवा की शुरुआत करेंगे। योगी की ओर से चुनाव आचार संहिता के पहले ही संचालन शुरू होने की संभावना है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- पशुपालकों के लिए सीएम योगी जल्द शुरू करेंगे यह सुविधा…
