Vaishno Devi Temple Stampede: पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का किया ऐलान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे पर शोक जताया है तथा मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में लोगों …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे पर शोक जताया है तथा मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी, मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जी और श्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायजा लिया।” वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया, “माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान जाएगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में देर रात भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें…
जम्मू-कश्मीर: नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल
