राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को दी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने नये वर्ष पर लोगों को बधाई दी है। राज्यपाल नव वर्ष पर राजभवन में वरिष्ठ अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि नव वर्ष प्रदेश …
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने नये वर्ष पर लोगों को बधाई दी है। राज्यपाल नव वर्ष पर राजभवन में वरिष्ठ अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि नव वर्ष प्रदेश की 22 करोड़ जनता के सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो।
विधान सभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि नए साल का उत्साह इस साल भी पूरी दुनिया कोरोना महामारी और उसके नए वैरियंट के बचाव के लिए सावधानी बरत रही है। ऐसे में इस साल भी हमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ईशा नववर्ष मनाना चहिए। विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा है कि हमें कोविड के बचाव व सुझाव का पालन करते हुए ईशा नववर्ष मनाना चहिए।
नए वर्ष में जयपुर-गोमती एक्सप्रेस सहित ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
लखनऊ। अगर आप नये वर्ष में सफर करने का मन बना लिया है, और टिकट वेटिंग है तो घबराइए नहीं क्योंकि यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने नए वर्ष में जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लगभग एक माह के लिए अतिरिक्त जनरल, स्लीपर व एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को आरक्षित सीट उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़ें:-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, रोहित की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
