संभल जाओ, टॉप-20 संवेदनशील जिलों में पहुंचा बरेली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद शुक्रवार को बरेली टॉप-20 संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तीसरी लहर की आशंकित की रोकथाम के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए जिले में टेस्ट, ट्रेस व ट्रीटमेंट …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद शुक्रवार को बरेली टॉप-20 संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तीसरी लहर की आशंकित की रोकथाम के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए जिले में टेस्ट, ट्रेस व ट्रीटमेंट के मंत्र पर काम किया जा रहा है।

शासन की ओर से जारी समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार देर रात तक बरेली में आठ सक्रिय मामले हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते 27 दिसंबर तक जिले का स्थान एक सक्रिय मामले, 377 संक्रमितों की मौत के साथ 30वां था। 28 दिसंबर को यूके से लौटे युवक में संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले में एकाएक संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू हो गई। शुक्रवार को एक साथ छह संक्रमित मिलने के बाद आठ सक्रिय मामलों के साथ जिले को संवेदनशील सूची में शामिल कर लिया गया है।

इस समीक्षा रिपोर्ट में 135 सक्रिय मामलों के साथ गौतमबुद्ध नगर पहले व 152 सक्रिय मामलों के साथ लखनऊ दूसरे नंबर पर काबिज है। आईडीएसपी व सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि सक्रिय संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ने की वजह से बरेली प्रदेश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। लोग अगर सतर्कता बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तो संक्रमण के प्रभाव पर अंकुश लगेगा।

यूके से लौटे युवक की पोर्टल पर दोबारा चढ़ी रिपोर्ट
यूके से लौटे युवक के संक्रमित निकलने के बाद विभागीय अधिकारियों की ओर से एहतियातन समय-समय पर आरटीपीसीआर की जांच की जा रही है। गाजियाबाद से संक्रमित की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट की गई। वहीं, एहतियातन की जा रही कोरोना की जांच के दौरान संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बरेली में भी उसकी रिपोर्ट को भी यहां पोर्टल पर अपडेट किया गया, जिससे पोर्टल पर युवक के नाम से दो बार एंट्री हो गई। विभागीय अधिकारियों की ओर से सक्रिय मामलों की संख्या आठ ही मानी जा रही है।

जिले सक्रिय मामले

  1. गौतमबुद्ध नगर 190
  2. लखनऊ 152
  3. गाजियाबाद 118
  4. मेरठ 61
  5. मथुरा 31
  6. वाराणसी 25
  7. आगरा 24
  8. मुरादाबाद 24
  9. प्रयागराज 24
  10. महाराजगंज 22
  11. कानपुर नगर 16
  12. सहारनपुर 15
  13. अलीगढ़ 10
  14. शाहजहांपुर 09
  15. बरेली 08
  16. बाराबंकी 08
  17. झांसी 08
  18. सोनभद्र 08
  19. अमरोहा 07
  20. एटा 07

संबंधित समाचार