ईवीएम का रिजर्व स्पेस खाली कराने पर गल्ला व्यापारियों व प्रशासन में हुआ विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए नवीन गल्ला मंडी हरदोई में ईवीएम के लिए आरक्षित स्ट्रांग रूम खाली कराने को लेकर आज सुबह व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में विवाद हो गया। नोटिस के बावजूद भी व्यापारियों द्वारा स्ट्रांग रूम खाली न किए जाने की सूचना मिली। इसके बाद एडीएम वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता, …

हरदोई। निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए नवीन गल्ला मंडी हरदोई में ईवीएम के लिए आरक्षित स्ट्रांग रूम खाली कराने को लेकर आज सुबह व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में विवाद हो गया। नोटिस के बावजूद भी व्यापारियों द्वारा स्ट्रांग रूम खाली न किए जाने की सूचना मिली।

इसके बाद एडीएम वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता, एएसपी व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारियों ने स्ट्रांग रूम खाली करने से मना कर दिया और सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे।

एडीएम के अनुसार मंडी परिसर के पीछे सरकारी भवन में निर्वाचन के मद्देनजर ईवीएम रखने की व्यवस्था की जाती है। इधर विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। शासन की मंशानुरूप समय से सभी तैयारियां पूरी की जानी है। ईवीएम के लिए गल्ला मंडी के व्यापारियों को नोटिस दी गयी थी लेकिन फिर भी ईवीएम हेतु स्पेस खाली नही किया गया।

जब आज पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध किया और सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। सूत्रों के अनुसार निर्वाचन कार्य मे व्यवधान पैदा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।  उनका कहना है कि ये व्यापारियों व किसानों का उत्पीड़न है।

हरदोई: जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम जनता तक में मचा हड़कंप

जिले में कोरोना का मरीज मिलने से चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं। बताते चलें जिले में कोरोना का एक मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- हरदोई: जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम जनता तक में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार