लखनऊ: 40 दिन बाद मिला हज कमेटी को नया चेयरमैन, मोहसिन रजा बने समिति के नए अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आखिरकार उप्र राज्य हज कमेटी को नया अध्यक्ष मिल गया। गुरुवार को बापू भवन में चेयरमैन पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। अभी तक सपा सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खा का हज कमेटी में तीन साल दबदबा था। 27 अगस्त 2018 को आजम …

लखनऊ। आखिरकार उप्र राज्य हज कमेटी को नया अध्यक्ष मिल गया। गुरुवार को बापू भवन में चेयरमैन पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। अभी तक सपा सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खा का हज कमेटी में तीन साल दबदबा था। 27 अगस्त 2018 को आजम खा के कार्यकाल खत्म होने के बावजूद भी नए चेयरमैन बनने में 40 महीने से अधिक का समय लग गया।

समित का अध्यक्ष चुनने के लिए सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आजमगढ़ के मौलाना वकार हैदर और झांसी के मौलाना हाफिज मोहम्मद जावेद ने अध्यक्ष पद के लिए राज्यमंत्री मोहसिन रजा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसपर बैठक में शामिल सभी सदस्यों से अपनी सहमति जताते हुए उनको निर्विरोध चुना गया। मोहसिन रजा के नए चेयरमैन बनने के बाद उनको सभी सदस्यों ने बधाई दी।

बैठक में मंत्री मोहसिन रजा के अलावा मेरठ के शौकत अली, लखनऊ के फैसल अली खां, आजमगढ़ के मौलाना वकार हैदर, मिर्जापुर के अमानुल्ला, झांसी के मौलाना हाफिज मोहम्मद जावेद, नोएडा के सरफराज अली, गोरखपुर के मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन, बरेली के डॉ. एहतेशामुल हुदा, लखनऊ के कल्बे हुसैन कब्बन नवाब, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी शामिल हुए थे। हालांकि, सांसद जफर इस्लाम बैठक में शामिल नहीं हुए। शासन की ओर से विशेष सचिव शिवाकांत द्विवेदी व अनुसचिव रामभरत ने चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई।

लगा बधाईयों का तांता

राज्य हज समित का अध्यक्ष चुने जाने पर राज्य मंत्री मोहसिन रजा को बधाईयों देने का सिलसिला जारी रहा। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने चेयरमैन बनने पर बधाई दी। इसके अलावा अन्य लोगों ने मोहसिन रजा के आवास पहुंच कर उन्हें बधाई दी और फूल भेंट किये। बधाई देने वालों में भाजपा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य शरीफ हुसैन, समाजसेदी हसन वसीम, दानिश हुसैन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : सड़क हादसे में बुझ गया सेवानिवृत्त शिक्षक के घर का चिराग

संबंधित समाचार