बरेली: ट्रेन में बच्चे की खोने की सूचना, दो मिनट में सिर्फ जनरल डिब्बे खंगालकर की खानापूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर कंट्रोल से सूचना मिली कि 05910 अवध असम ट्रेन में सन्नी नाम का 14 वर्षीय बच्चा चढ़ गया है। वह समस्तीपुर के लिए जा रहा है। सूचना पर आरपीएफ जीआरपी ने ट्रेन के आते ही उसे खंगालना शुरू कर दिया। मगर बच्चा कहीं भी नहीं मिला। …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर कंट्रोल से सूचना मिली कि 05910 अवध असम ट्रेन में सन्नी नाम का 14 वर्षीय बच्चा चढ़ गया है। वह समस्तीपुर के लिए जा रहा है। सूचना पर आरपीएफ जीआरपी ने ट्रेन के आते ही उसे खंगालना शुरू कर दिया। मगर बच्चा कहीं भी नहीं मिला। महज दो मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन बरेली जंक्शन से रवाना हो गई। जिसके बाद टीम भी वापस खाली हाथ लौट गई।

सिर्फ जनरल कोचों को ही किया गय चेक
बच्चे के ढूंढने के लिए सिर्फ जनरल कोचों की ही तलाशी ली गई। न तो स्लीपर और न ही एसी कोचों को तलाशा गया। अधिकांश सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन के बाहर खिड़की से ही उसे ढूंढने की कोशिश की। उन्होंने ट्रेन के अंदर जाने तक की जहमत नहीं उठाई। दो मिनट तक लगातार ढूंढने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं लग सका। जिसके बाद टीम ने सूचना को आगे बढ़ा दिया। बताया गया कि ट्रेन के अगले स्टॉप पर भी बच्चे को ढूंढने के लिए कोचों की तलाशी ली जाएगी।

बच्चे ने चॉकलेटी कलर की जैकेट और जींस पहनी थी
कंट्रोल से मिली सूचना के अनुसार 14 वर्षीय सन्नी ने चॉकलेटी कलर की जैकेट और जींस पहनी हुई थी। ट्रेन में सिर्फ चॉकलेटी कलर की जैकेट पहने हुए बच्चों को ढूंढा जा रहा था। मगर टीम को जनरल कोचों में कोई भी चॉकलेटी कलर की जैकेट पहने हुए नजर नहीं आया। कुल मिलाकर तलाशी के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका।

इसे भी पढ़ें…

कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने मंत्रालय में बुलाई बड़ी बैठक

संबंधित समाचार