रामपुर: 180 बीघा जमीन पर नवेद मियां मुफ्त देंगे मालिकाना हक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। अजीतपुर और ज्वालानगर में स्थित 180 बीघा जमीन पर आबाद लोगों को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां मुफ्त में मालिकाना हक देंगे। पूर्व मंत्री नवेद मियां रामपुर शहर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने अपने नाम दर्ज इस जमीन की खतौनियां, खसरे …

रामपुर, अमृत विचार। अजीतपुर और ज्वालानगर में स्थित 180 बीघा जमीन पर आबाद लोगों को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां मुफ्त में मालिकाना हक देंगे। पूर्व मंत्री नवेद मियां रामपुर शहर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने अपने नाम दर्ज इस जमीन की खतौनियां, खसरे और नक्शे जारी करते हुए कहा है कि जो लोग काबिज हैं वही मालिक रहेंगे और इसके बदले उनसे कोई रकम नहीं ली जाएगी।

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने राजस्व ग्राम अजीतपुर के गाटा संख्या 14/2 रकबा 2.670, गाटा संख्या 15/10 रकबा 6.050, सईदनगर हरदोपट्टी (ज्वालानगर) के गाटा संख्या 17/1/6 रकबा 0.771 और गाटा संख्या 66/1 रकबा 2.100की खतौनियां, खसरे और नक्शे मीडिया के सामने पेश किये हैं। यह लगभग 180 बीघा जमीन है और खतौनियों में बतौर मालिक नवाब काजिम अली खां उर्फ़ नवेद मियां दर्ज है।

नवेद मियां ने बताया कि अब इस 180 बीघा जमीन पर गरीबों की झोंपड़ियों से लेकर रईसों की आलीशान कोठियां तक बनी हुईं हैं। इन लोगों के पास न रजिस्ट्री का अधिकार है और न ही अपने अपने घरों के नक़्शे पास कराने का कोई अधिकार है। इस जमीन पर लोग अपने कारोबार कर रोजी रोटी भी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने निर्णय लिया है कि किसी एक शख्स से भी उसका कब्ज़ा छोड़ने के लिए नहीं कहा जायेगा और जो लोग काबिज हैं वही मालिक रहेंगे। यह हक उन्हें मुफ्त में देंगे और कब्जेदारों से कोई रकम नहीं ली जाएगी।

नवेद मियां ने कहा कि यह रामपुर की बदनसीबी रही कि जिसे विधायक चुनकर मंत्री बनाया, उसने ही जमीनें छीनी और लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाये, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने जो कुछ मुझे दिया है वो बहुत है। मेरी कोशिश होगी कि अभी तक जुल्म और बेरोजगारी झेल रहे शहर के लोग ख़ुशहाल हों और बेखौफ होकर अपनी ज़िन्दगी बसर करें।

संबंधित समाचार