बरेली: डेयरी संचालक की बहन का अपहरण, अलीगढ़ में किया कैद
बरेली, अमृत विचार। सोशल साइट्स से दोस्ती कर एक युवक ने किशोरी का नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर लिया। उसके बाद उसे अलीगढ़ में कैद रखा। परिजनों ने जानकारी मिलने पर किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। परिजनों की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस न सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रेमनगर …
बरेली, अमृत विचार। सोशल साइट्स से दोस्ती कर एक युवक ने किशोरी का नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर लिया। उसके बाद उसे अलीगढ़ में कैद रखा। परिजनों ने जानकारी मिलने पर किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। परिजनों की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस न सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक डेयरी संचालक ने बताया कि उनके छोटे भाई की शादी कोलकाता की रहने वाली एक लड़की से हुई है। बताया कि कोलकाता में ही भैंसों का कारोबार करने वाले अजीज के बेटे अदनान से उनकी नाबालिग बहन की जान-पहचान हो गई थी। किशोरी और अदनान की फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी बातचीत होने लगी थी। 24 नवंबर की रात करीब 2:30 बजे उनके नंबर पर एक मैसेज पहुंचा, जिसमें अदनान ने उनकी बहन को घर के बाहर बुलाया था।
उसके बाद वह बहन को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में कार से अलीगढ़ लेकर गया। मोबाइल में आए मैसेज को देखकर परिजन अलीगढ़ पहुंचे। वहां पर किशोरी को घर में कैद करके रखा गया था। किसी तरह परिजनों ने किशोरी को बचाया और बरेली वापस लेकर आए।
पुलिस से शिकायत पर गुस्साए आरोपियों ने किशोरी के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। किशोरी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अजीज और उनके बेटे अदनान, अरशद, फैजान, आदिल, बेटी जकिया और पत्नी शाहना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
