बरेली: पार्टी कार्यकर्ता बताकर अधिवक्ता से मांगी दो लाख की रंगदारी
बरेली, अमृत विचार। राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता बनकर एक व्यक्ति ने बुजुर्ग अधिवक्ता से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अधिवक्ता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उनके घर पहुंच गए और उनकी भतीजी को दो दिनों का अल्टीमेट देते हुए मारने की धमकी दे दी। बुजुर्ग ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में …
बरेली, अमृत विचार। राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता बनकर एक व्यक्ति ने बुजुर्ग अधिवक्ता से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अधिवक्ता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उनके घर पहुंच गए और उनकी भतीजी को दो दिनों का अल्टीमेट देते हुए मारने की धमकी दे दी। बुजुर्ग ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है।
कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर के रहने वाले अधिवक्ता छोटे सिंह तोमर ने बताया कि करगैना, सुभाषनगर का रहने वाला एक व्यक्ति प्लॉटिंग का काम करता है। बताया कि 27 दिसंबर को उनके पास उसने फोन किया और खुद को एक राजनीतिक पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया। उसने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
आरोप है कि 28 दिसंबर को आरोपी अपने एक साथी के साथ उनकी गैर मौजूदगी में घर पहुंचा। घर पर उनकी भतीजी से दो दिन में दो लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कैंट थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद अधिवक्ता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
