रामपुर: बाप ने दो बेटों को जेल भिजवाने पर कराई थी मुखबिर की हत्या
बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सगे भाइयों को मुखबिरी करके जेल भिजवाने की रंजिश में जेल गए दोनों युवकों के पिता ने पुलिस के मुखबिर की हत्या कराई थी। इसी रंजिश के चलते उसने अपने एक रिश्तेदार शूटर से 19 दिसंबर को भैंसिया ज्वालानगर क्रांसिंग पर गोलियां चलवा दीं, जिसमें …
बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सगे भाइयों को मुखबिरी करके जेल भिजवाने की रंजिश में जेल गए दोनों युवकों के पिता ने पुलिस के मुखबिर की हत्या कराई थी। इसी रंजिश के चलते उसने अपने एक रिश्तेदार शूटर से 19 दिसंबर को भैंसिया ज्वालानगर क्रांसिंग पर गोलियां चलवा दीं, जिसमें पुलिस के मुखबिर की मौत हो गई थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा कर दिया है। पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बिलासपुर के भैंसिया ज्वालानगर निवासी शाजिम पुलिस की मुखबिरी करता था। 19 दिसंबर की रात को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को बिलासपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को सवेरे हाइवे से सकटुवा ज्वालापुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। उसके बाद बिलासपुर सीओ अरुण कुमार सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक शाजिम पुलिस के लिए मुखबिरी करता था।
कुछ समय पूर्व उसने नन्हें अंसारी के दो पुत्रों को मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़वाया था। इस कारण नन्हें मृतक शाजिम से रंजिश रखता था। कुछ दिन पूर्व उसने अपने शूटर रिश्तेदार सुलेमान से संपर्क किया। योजना के तहत सुलेमान अंसारी ने अपने साथियों कुलदीप व मोइन तथा आरिफ अंसारी के सहायता से मृतक शाजिम को धोखे से रेलवे फाटक भैसिया के पास बुलाकर उसकी गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को उनके पास से तीन तमंचे, सात कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी
सुलेमान अंसारी, कुलदीप,निवासी पुलभट्टा सिरौली कला थाना किच्छा जिला उधमसिहंनगर,मोहम्मद मोइन कुरैशी निवासी कुरैशी मोहल्ला वार्ड नवंर-15 कस्बा व थाना किच्छा जनपद उधमसिहंनगर,नन्हे अंसारी पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम गोधी थाना खजुरिया,आरिफ अंसारी।
