‘सदा सुहागन’ में निरहुआ और काजल राघवानी के साथ काम करेगी आम्रपाली दुबे
मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी के साथ फिल्म ‘सदा सुहागन’ में काम करती नजर आएंगी। भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा की फ़िल्म ‘सदा सुहागन’ में दिनेशलाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी लीड रोल के लिए कास्ट किये जा चुके हैं। इस फिल्म के लिए आम्रपाली दुबे को …
मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी के साथ फिल्म ‘सदा सुहागन’ में काम करती नजर आएंगी। भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा की फ़िल्म ‘सदा सुहागन’ में दिनेशलाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी लीड रोल के लिए कास्ट किये जा चुके हैं।
इस फिल्म के लिए आम्रपाली दुबे को भी साइन कर लिया गया है। प्रदीप. के.शर्मा ने कहा कि आम्रपाली दुबे एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह हमारी स्क्रिप्ट में फिट आती हैं। हमारी फ़िल्म सोशली स्ट्रांग होने वाली है, इसको ध्यान में रखकर हमने निरहुआ, काजल और आम्रपाली को कास्ट किया। मुझे उम्मीद है कि यह तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी।
आम्रपाली दुबे ने कहा कि मैं इस अपॉर्च्युनिटी के लिए बेहद खुश हूं। फ़िल्म की कहानी भी मेरे लिए बेहद खास है और इसमें मेरा किरदार बेहतरीन है। प्रदीप.के.शर्मा जैसे सिंसेबल निर्माता के साथ काम करने का मौका भला कौन गवाएं। मैं फ़िल्म में अपना हंड्रेड परसेंट दूंगी। फ़िल्म की कास्टिंग मजेदार है, तो इतना कहूंगी कि फ़िल्म करके मजा आने वाला है।
अर्जुन कपूर और बहन अंशुला हुईं कोरोना पॉजिटिव, मलाइका अरोड़ा का दोबारा किया जाएगा टेस्ट
कोरोना महामारी अपने पैर पसारते हुए अब फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में भी पहुंच गया है। बेबो यानि करीना कपूर खान के बाद अब खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अर्जुन और अंशुला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही दोनों क्वारनटीन हो गए हैं। इसके साथ ही एक्टर और उनकी बहन से उन सभी लोगों से अपील की है जो कुछ दिनों पहले से अब तक इनके कॉन्टेक्ट में आए हैं कि वो भी टेस्ट करवालें।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अर्जुन कपूर और बहन अंशुला हुईं कोरोना पॉजिटिव, मलाइका अरोड़ा का दोबारा किया जाएगा टेस्ट
