लविप्रा जल्द देगा राजधानी को सौगात, थीम पार्क बनेगा लखनऊ के आकर्षण का केंद्र
लखनऊ। राजधानी वासियों को जल्द ही एक नए थीम पार्क की सौगात मिलने वाली है। क्योंकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से यह घोषणा की गई है कि वह सुल्तानपुर रोड स्थित सीजी सिटी में थीम पार्क बनाएगा। गौरतलब यह है की यह थीम पार्क उत्तर प्रदेश में बने थीम पार्क से बिल्कुल अलग होगा। …
लखनऊ। राजधानी वासियों को जल्द ही एक नए थीम पार्क की सौगात मिलने वाली है। क्योंकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से यह घोषणा की गई है कि वह सुल्तानपुर रोड स्थित सीजी सिटी में थीम पार्क बनाएगा। गौरतलब यह है की यह थीम पार्क उत्तर प्रदेश में बने थीम पार्क से बिल्कुल अलग होगा। यहां आने के बाद पर्यटक कुछ अलग किस्म की अनुभूति महसूस कर सकेंगे और पर्यटक को नयापन भी लगेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि करीब 16 एकड़ में बनने वाले थीम पार्क के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निजी सलाहकार से निविदाएं आमंत्रित की हैं। संबंधित एजेंसी को जनवरी 2022 में थीम पार्क को लेकर प्रस्तुतीकरण लखनऊ विकास प्राधिकरण में देना होगा। उसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण आगे की प्रक्रिया पर काम करेगा।
इस नए थीम पार्क को कैसे विकसित करना है, उसमें क्या-क्या विशेषताएं होंगी, संग्रहालय और सभी प्रकार के वास्तु शिल्प डिजाइन का भी संबंधित एजेंसी को ध्यान में रखकर तैयार करना होगा। कई सौ एकड़ सीजी सिटी टाउनशिप में थीम पार्क लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा। मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि थीम पार्क में लखनऊ के इतिहास, ऐतिहासिक इमारतों, संस्कृति और खान पान के बारे में पर्यटकों को दिखाने और बताने की व्यवस्था होगी।
ऐसा कहा जा सकता है कि थीम पार्क में आने वाला हर पर्यटक इस थीम पार्क घूमने के बाद लखनऊ के बारे में पूरी तरह से जान पाएगा और समझ पाएगा। शहर में बनी ऐतिहासिक पार्क की धरोहरों की झलक भी थीम पार्क में दिखाई देगी। हालांकि पाक का कुछ क्षेत्र थीम पार्क में कवर्ड होगा, अधिकांश क्षेत्र को ओपन ही रखा जाएगा।
पढ़ें: दलित लड़की की पिटाई मामले में प्रियंका ने सीएम योगी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग, खानपान और बैटरी संचालित कार की व्यवस्था भी होगी। इस पार्क का मुख्य उद्देश्य होगा कि पर्यटक लखनऊ की संस्कृति से पूरी तरह से अवगत हो सकें। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने खाका बनाने का काम तेज कर दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता कहते हैं कि सीजी सिटी में भविष्य की योजनाओं को देखते हुए थीम पार्क पर काम किया जा रहा है। जल्द ही या बनकर तैयार भी होगा, लखनऊ के आकर्षण का केंद्र रहेगा।