सरकार का दावा, यूपी में गन्ना किसानों का हुआ रिकॉर्ड तोड़ भुगतान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के बकाए का अब तक का सर्वाधिक भुगतान होने का दावा करते हुये कहा है कि वर्तमान योगी सरकार के कार्यकाल में भुगतान का आंकड़ा डेढ़ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक योगी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के बकाए का अब तक का सर्वाधिक भुगतान होने का दावा करते हुये कहा है कि वर्तमान योगी सरकार के कार्यकाल में भुगतान का आंकड़ा डेढ़ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने अब तक 1.51 लाख करोड़ रुपये गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान न हो पाना पिछले कुछ दशकों से किसानों की सबसे गंभीर समस्या बन गयी थी।

गन्ना किसानों के भुगतान संबंधी आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से सरकार का दावा है कि 2017 से पहले दस सालों में बसपा और सपा सरकारों द्वारा भी मिल कर इतना भुगतान नहीं हो पाया था। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों के बकाये का 95 हजार करोड़ रुपये का कुल भुगतान हुआ था।

वहीं, 2007 से 2012 तक बसपा सरकार के कार्यकाल में इस मद में कुल भुगतान 55 हजार करोड़ रुपये हुआ। जबकि योगी सरकार का अब तक का कुल भुगतान 1,51,508 करोड़ रुपये हो चुका है।

बरेली: मामूली बात पर दबंग ने सरेआम चलाई गोली, हंगामा

जाम को लेकर जरा सी बात कहने पर बुलेट सवार दबंग ने नशा उन्मूलन केंद्र के व्यवस्थापक पर गोली चला दी। फायर मिस होने से उसकी जान बच सकी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर हंगामा मच गया। इसके बाद आरोपी बुलेट छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-बरेली: मामूली बात पर दबंग ने सरेआम चलाई गोली, हंगामा

संबंधित समाचार