बरेली: गाजियाबाद से लौटा युवक निकला संक्रमित, 30 लोगों के संपर्क में आया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। गाजियाबाद से बरेली लौटे 21 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, लक्षणविहीन होने के चलते वह हार्टमन ओवरब्रिज के पास स्थित कमला मेंशन अपार्टमेंट में ही आइसोलेट है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार युवक के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। सर्विलांस टीम ने युवक …

बरेली, अमृत विचार। गाजियाबाद से बरेली लौटे 21 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, लक्षणविहीन होने के चलते वह हार्टमन ओवरब्रिज के पास स्थित कमला मेंशन अपार्टमेंट में ही आइसोलेट है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार युवक के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

सर्विलांस टीम ने युवक की कॉटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान पता लगाया कि वह मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। युवक बीते शुक्रवार को डिग्री लेने बरेली से गाजियाबाद स्थित कॉलेज गया था, जहां अपने दोस्त के साथ वह बरेली लौटा। इसके बाद युवक को बुखार, खांसी की दिक्कत हुई जिस पर युवक ने निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच कराई। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

कॉटेंक्ट ट्रेसिंग के दौरान युवक के संपर्क में परिवार के दो लोग, एक नौकरानी व यात्रा के दौरान संपर्क में आए 30 यात्रियों को चिन्हित कर संपर्क किया जा रहा है। आईडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार संवेदनशील इलाके से संक्रमित आए यात्री का जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश है। संक्रमित युवक के परिजनों की जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है।

यूके से लौटे युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार
बीते गुरुवार को यूके से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद विभागीय अधिकारियों की ओर से एहतियातन युवक को 300 बेड अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्लू कार्नर प्रभारी डा. सतीश चंद्रा ने बताया कि शनिवार को दोबारा आरटीपीसीआर की जांच में युवक में संक्रमण में पुष्टि हुई थी। जिसके तहत मंगलवार को एक बार फिर आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैंपल लिया गया है। वहीं, विभागीय अधिकारियों को युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने का इंतजार है। संभावना है कि गुरुवार तक जीनोम रिपोर्ट आ जाएगी।

संबंधित समाचार