जसपुर: कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जसपुर, अमृत विचार। कासमपुर गांव के पास एक गुलदार कुएं में तेंदुआ गिर गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाल कर पिंजरे में कैद कर लिया। जसपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव कासमपुर में तेंदुआ रात्रि में राम औतार सिंह के खेत में बने कुएं में गिर गया। सुबह जब …

जसपुर, अमृत विचार। कासमपुर गांव के पास एक गुलदार कुएं में तेंदुआ गिर गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाल कर पिंजरे में कैद कर लिया।

जसपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव कासमपुर में तेंदुआ रात्रि में राम औतार सिंह के खेत में बने कुएं में गिर गया। सुबह जब किसान अपने खेतों पर घूमने आये तब उन्हें तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। किसानों ने कुएं झांका तो उन्हें तेंदुआ नजर आया। सूचना पर वहां कासमपुर, आसपास के अन्य गांवों के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। खेत मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने मौके पर लगी भीड़ हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन भीड़ हटने का नाम नहीं ले रही थी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची ।

वन विभाग की टीम को प्रातः करीब साढ़े 9 बजे घटना की सूचना मिली और करीब 11 बजे वह मौके पर पहुंच गई। उसके बाद करीब 12 बजे रामनगर से चिकित्सक समेत रेस्क्यू टीम पहुंची और उसने डेढ़-दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम ने बिना टैंगुलाइज किये ही जाल के माध्यम से ही तेंदुए को कुएं से बाहर निकाल लिया और पिंजरे में बंद किया। रेस्क्यू की कार्रवाई डीएफओ बलवंत सिंह शाही व एसडीओ जगमोहन रावत के नेतृत्व में की गई।

टीम में रेंजर ललित कुमार आर्य, वन दरोगा सरजीत सिंह, मनवर रावत, वन आरक्षी शंकर कुसुम व गोविंदी शामिल थे। वन विभाग की टीम फिलहाल इस गुलदार को रामनगर डीएफओ कार्यालय ले गई।

संबंधित समाचार