बरेली: अवैध रूप से रह रहे सेवा मुक्त 24 संविदा कर्मचारियों से खाली कराए गए आवास
बरेली, अमृत विचार। कोविड चिकित्सालय के पीछे बने आवास में अवैध तरीके से रह रहे 24 संविदा कर्मचारियों पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। फ्लू कॉर्नर इंचार्ज डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि इससे पहले तीन बार नोटिस जारी कर आवास खाली करने के लिए कहा गया था। मगर सेवा …
बरेली, अमृत विचार। कोविड चिकित्सालय के पीछे बने आवास में अवैध तरीके से रह रहे 24 संविदा कर्मचारियों पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। फ्लू कॉर्नर इंचार्ज डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि इससे पहले तीन बार नोटिस जारी कर आवास खाली करने के लिए कहा गया था। मगर सेवा मुक्त कर्मचारी कब्जा हटाने को तैयार नहीं थे।
पिछले दिनों डीएम मानवेंद्र सिंह ने आवास खाली कराने का आदेश दिया था और कार्रवाई में अड़चन बनने वाले कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को कार्रवाई शुरू कर आवासों को कब्जामुक्त कराया गया है। इस दौरान एसीएम प्रथम प्रदीप रमन, सीओ तृतीय साद मियां समेत पुलिस बल मौजूद रहे।
ये भी पढ़े-