बरेली: मंच से गालियां देने वाली सट्टा किंग का आवेदन होगा निरस्त
बरेली, अमृत विचार। मंच से गालियां देने वाली कांग्रेस की नवाबगंज विधानसभा से संभावित प्रत्याशी का जिलाध्यक्ष ने आवेदन निरस्त कराने के लिए पार्टी हाईकमान को पत्र लिखा है। गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश हाईकमान के नेता काफी नाराज बताए जा रहे हैं। शनिवार को नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अल्पसंख्यक …
बरेली, अमृत विचार। मंच से गालियां देने वाली कांग्रेस की नवाबगंज विधानसभा से संभावित प्रत्याशी का जिलाध्यक्ष ने आवेदन निरस्त कराने के लिए पार्टी हाईकमान को पत्र लिखा है। गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश हाईकमान के नेता काफी नाराज बताए जा रहे हैं।
शनिवार को नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें आयोजकों ने कांग्रेस की नेता और नवाबगंज विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन करने वाली सट्टा माफिया राबिया अख्तर को भी बुलाया था। जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की महिला नेता राबिया अख्तर से मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के नेताओ में खलबली मच गई थी। जिसके बाद नेताओं ने उनका पार्टी में होने से भी इंकार कर दिया था। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि राबिया ने नवाबगंज क्षेत्र में पार्टी से टिकट मांगने की इच्छा से आवेदन भी किया था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसकी जानकारी होने पर प्रदेश कार्यालय को आवेदन निरस्त करने के लिए लिखा गया है।
सदस्यता निरस्त होते हुए भी जिन पदाधिकारियों ने पार्टी के कार्यक्रम में राबिया को बुलाया है, उन पदाधिकारियों के खिलाफ भी पार्टी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अपशब्द भाषा का प्रयोग हुआ है। कांग्रेस पार्टी उसकी निंदा करती है। पार्टी ऐसी भाषा का समर्थन नहीं करती है।
