हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत, बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर कही यह बात
हल्द्वानी, अमृत विचार। कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय कर निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू वार्ड, डायलिसिस, एसएनसीयू, आपातकालीन विभाग, एचआईवी-एआरटी सेन्टर, रेडियोलॉजी, ओपीडी, फार्मेसी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने आईसीयू वार्ड के बाहर व इमजेंसी में रखे बायो मेडिकल वेस्ट को निर्धारित समय से निस्तारित कराने के निर्देश …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय कर निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू वार्ड, डायलिसिस, एसएनसीयू, आपातकालीन विभाग, एचआईवी-एआरटी सेन्टर, रेडियोलॉजी, ओपीडी, फार्मेसी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आयुक्त ने आईसीयू वार्ड के बाहर व इमजेंसी में रखे बायो मेडिकल वेस्ट को निर्धारित समय से निस्तारित कराने के निर्देश दिए। प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी ने बताया कि रात का बायो वेस्ट सुबह 11 बजे व दिन का बायो बेस्ट शाम चार बजे निस्तारित किया जाता है। आयुक्त ने 12:45 तक वेस्ट को चिकित्सालय कक्ष में पाए जाने पर प्रतिदिन समय से निस्तारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था सुचारू कराने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने आपातकालीन विभाग का तथा डयूटी रोस्टर का भी निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय का आपातकालीन फोन नंबर 05946-234104 पर फोन करके चेक किया तो फोन सही पाया गया।

उन्होंने आयुष्मान कार्ड काउन्टर पर जानकारियां ली, पाया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को दी जाने वाली सारी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने आपातकाल कक्ष में शिकायत सुझाव पेटीका का खुलवाकर देखा। उन्होने निर्देश दिये कि शिकायत-सुझाव पेटीका को प्रतिदिन खोला जाए व प्राप्त शिकायतों व सुझाव पर तुरंत अमल किया जाए।
आयुक्त ने आपातकालीन विभाग की फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं व स्टॉक का निरीक्षण कर पंजिका से दवाओं का मिलान करवाया। चिकित्सालय में कैटीन का निरीक्षण करते हुए वॉसवेशन में साबुन रखने के निर्देश कैंटीन संचालक को दिए।
