सलमान खान के साथ फिर काम करना चाहते हैं कबीर खान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक कबीर खान दबंग स्टार सलमान खान के साथ फिर काम करना चाहते हैं। कबीर खान ने सलमान खान को लेकर ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ बनायी थी। वहीं, कबीर खान एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं। चर्चा है कि फिल्म बजरंगी भाईजान का …

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक कबीर खान दबंग स्टार सलमान खान के साथ फिर काम करना चाहते हैं। कबीर खान ने सलमान खान को लेकर ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ बनायी थी। वहीं, कबीर खान एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं। चर्चा है कि फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनाया जा रहा है।

‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर कबीर खान ने बताया कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है। यह सब एक स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं और देख रहा हूं कि क्या हम ऐसा कर सकते हैं। मैं सलमान के साथ फिर से एक फिल्म करने के लिए हाथ मिलाने को तैयार हूं।

पढ़ें: 83 Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़…

कबीर खान ने कहा, सलमान का साथ मेरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है, मैं बहुत ईमानदारी से कह सकता हूं कि आज फिल्म उद्योग में मेरी जो स्थिति है। उसमें सलमान का बहुत सहयोग है। लेकिन बजरंगी भाईजान के लिए अभी हम लोग उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं।

‘वेलकम 3’ में एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं अनिल कपूर और नाना पाटेकर

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और नाना पाटेकर सुपरहिट फिल्म वेलकम के तीसरे संस्करण ‘वेलकम 3’ में काम करते नजर आ सकते हैं। सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ संस्करण की तीसरी फिल्म की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में एक बार फिर नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल काम करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले इस सीरीज की फिल्म ‘वेलकम’ और इसका सीक्वल ‘वेलकम बैक’ प्रदर्शित हो चुकी है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। बताया जा रहा है कि ‘वेलकम 3’ की शूटिंग वर्ष 2022 में अंत तक शुरू हो जाएगी। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। औैर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित समाचार