उत्तर की हवा का दबाव और पश्चिमी विक्षोभ से लुढ़क रहा पारा, छाया बदल
रायबरेली। उत्तर की हवा का पूरा दबाव मैदानी भागों पर बन रहा है। इससे मैदानी भागों में उत्तराखंड से आने वाली बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ भी बन गया है, जिससे घना कोहरा होने के साथ बदली हो रही है। ऐसे में कोहरा के साथ भीषण सर्दी पड़ने …
रायबरेली। उत्तर की हवा का पूरा दबाव मैदानी भागों पर बन रहा है। इससे मैदानी भागों में उत्तराखंड से आने वाली बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ भी बन गया है, जिससे घना कोहरा होने के साथ बदली हो रही है। ऐसे में कोहरा के साथ भीषण सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को जिले में सुबह घना कोहरा पड़ा तो साथ ही बदली रही।
बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बर्फीली हवा धीरे-धीरे मैदानी भागों में आने लगी है। इसके कारण सुबह कोहरा पड़ रहा है और रात में तापमान नीचे गिर रहा है। बदली होने से खासी गलन रही और कोहरा के कारण दृश्यता 5 मीटर रही। अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा।
पढ़ें: लखनऊ: यात्री ढाबा पर मिलेगा 50 रु में पांच पूड़ी, सब्जी व आचार
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि उत्तर की हवा से सर्दी तेज होगी। इसका दबाव बन गया है। कुछ दिनों में कोहरा और घना होगा और बारिश की संभावना है।
कोहरा से गेहूं को फायदा..
कोहरा जितना पड़ेगा गेहूं की फसल उतनी ही बेहतर होगी। पिछले साल कम कोहरा पड़ा था, जिसके कारण गेहूं का दाना पतला था। हालांकि इस बार कोहरा समय से पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यदि चिल्ला जाड़ा के 25 दिन कोहरा पड़ जाए तो फसल बहुत बेहतर होगी। जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश का कहना है कि अभी कोहरा जिस तरह से पड़ रहा है उससे फसल को लाभ है। बताया कि यदि बारिश हुई तो भी गेहूं की फसल को नुकसान नहीं है।
