रायबरेली में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, युवती समेत तीन संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का जिले में पहला केस मिला है। अमेरिका से आई युवती की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। फिलहाल युवती को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं, नाइजीरिया से लौटा युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसकी जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई …

रायबरेली। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का जिले में पहला केस मिला है। अमेरिका से आई युवती की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। फिलहाल युवती को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं, नाइजीरिया से लौटा युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

जिसकी जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के लालकोठी कहारों का अड्डा निवासी 28 वर्षीय युवती अमेरिका से 13 दिसंबर को आई थी। विदेश से आने के बाद उसकी जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली।

इसपर ओमिक्रॉन की पुष्टि को लेकर नैसल स्वाब सैंपल एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया था। वहां से वायरस में स्टेन का पता लगाने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया था। जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन स्टेन का पता लगा है। इसके बाद युवती और उसके परिवार के पांच लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपलिंग की गई है।

पढ़ें: राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने की कुछ बड़ी घोषणाएं, बच्चों के वैक्सीनेशन से लेकर जानिए और क्या कुछ कहा?

साथ ही आसपास के 50 लोगों का भी स्वाब सैंपल लिया गया है। सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने ओमिक्रॉन मामला होने की जानकारी दी है। जिले में अभी तक खीरो, शहर के आनंद विहार में भी कोरोना मरीज मिले हैं। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है।

लखनऊ: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, महंगी हो सकती है हज यात्रा

दुनिया में लगातार बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे ने हज आजमीनों की बेचैनी बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य प्रोटोकॉल की वजह से सऊदी अरब सरकार ने वीजा शुल्क सहित वैट में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़ोत्तरी से हज यात्रा 2022 पर जाने की इच्छा रखने वाले आजमीनों को 1.25 लाख रुपये तक का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….

संबंधित समाचार