हल्द्वानी: ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे हजारों ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग ठेकेदार की मनमानी से बदहाल हालत में है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद ठेकेदार काम पूरा नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और सड़क की दशा सुधारने की …

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग ठेकेदार की मनमानी से बदहाल हालत में है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद ठेकेदार काम पूरा नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और सड़क की दशा सुधारने की मांग की है। साथ ही चेताया है कि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त न किया गया तो तहसील मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया जायेगा।

नौड़ा-ब्यासी-सिल्टोना मोटर मार्ग में डामरीकरण व अन्य कार्यो के लिए सरकार ने तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया। पिछले एक वर्ष से सड़क निर्माण का कार्य ठप पड़ा है। जबकि विभाग ठेकेदार को एक करोड़ रुपये का भुगतान भी कर चुका है। विभागीय अधिकारी ठेकेदार को कई नोटिस जारी कर चुके हैं लेकिन ठेकेदार काम पूरा नहीं कर रहा है। दूसरी ओर सड़क की बदहाली से नौड़ा, ब्यासी, सिल्टोना, जजूला, बारगल, कफूल्टा आदि गांवों के लोग परेशान हैं।

कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता शंकर आर्या ने बताया कि ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। उच्चाधिकारियों को भी प्रकरण से अवगत करा दिया है। इधर, ग्राम प्रधान भाष्कर आर्या, बीडीसी केशव आर्या, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, कमल सिंह, शांति देवी, भगवती देवी, जानकी देवी आदि ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

संबंधित समाचार