रायबरेली: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ खुलासा, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा की फैक्ट्री पकड़ी गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध तमंचा, शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ शातिर बदमाश …

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा की फैक्ट्री पकड़ी गई।

इस दौरान भारी मात्रा में अवैध तमंचा, शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने  जंगा सिंह का पुरवा नहर पटरी के किनारे छापा मारकर दीपक कुमार गोस्वामी पुत्र रामकेवल गोस्वामी निवासी ग्राम तालेवन्त सिंह का पुरवा मजरे ज्योना थाना महराजगंज को अवैध शस्त्र बनाते हुये भारी मात्रा में निर्मित/अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र और बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया।

जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर  धारा-3/5/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार गोस्वामी पुत्र रामकेवल गोस्वामी निवासी ग्राम तालेवन्त सिंह का पुरवा मजरे ज्योना थाना महराजगंज द्वारा बताया गया कि हम अवैध शस्त्रों की मरम्मत करके तथा बनाकर बेचने का काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

पढ़ें- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज: ‘अटल समाधि’ पर जाकर राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अभियुक्त पर दस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने देशी तमंचा 12 बोर, 5 तमंचा अर्द्ध निर्मित (12 बोर व 315 बोर), 3 नाल 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा धौंकनी,निहाई,शिकंजा,ड्रिल मशीन,गैस सिलेण्डर, बर्नर, आरी, हथौड़ी, सड़सी, कटर, छेनी, सुम्मी, तवा आदि बरामद किया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नारायण कुशवाहा, वरिष्ठ उप-निरीक्षक संतोष कुमार, उप-निरीक्षक राजकुमार, आरक्षी अजीत, आरक्षी  शिवनारायण पाल आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार