हल्द्वानी पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णन, बोले- इस बार सत्ता से भाजपा की विदाई तय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस नेता और कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने शुक्रवार को हल्द्वानी में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है और उसकी सत्ता से विदाई होना तय है। हल्द्वानी प्रवास के दौरान कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी चेयरमैन सुमित हृदयेश के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस नेता और कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने शुक्रवार को हल्द्वानी में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है और उसकी सत्ता से विदाई होना तय है।
हल्द्वानी प्रवास के दौरान कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी चेयरमैन सुमित हृदयेश के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कृष्णन ने कहा कि भाजपा ने धर्म के नाम पर सत्ता पर कब्जा किया है। इसलिए वह चुनाव से पहले धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करती है।

कृष्णन ने कहा कि भाजपा जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करती है। लेकिन इसके पीछे उसका मकसद राजनीति से प्रेरित है। अगर संसद में देशभर में जनसंख्या नियंत्रण करने का बिल आता है तो कांग्रेस समर्थन करेगी लेकिन अगर केवल उत्तर प्रदेश के लिए इस तरह का कानून बनाया जा रहा है तो वह चुनाव जीतने का एजेंडा है। लड़कियों की शादी के लिए आयु निर्धारण में संशोधन करने के फैसले में मेरे नजरिए से कोई बुराई नहीं है।

प्रमोद कृष्णन ने कहा कि ये भी हो सकता है कि अपनी संभावित हार को देखते हुए न्यायालय के कुछ फैसले और टिप्पणियों को आधार बनाकर भाजपा चुनाव टाल सकती है। आचार्य प्रमोद कृष्णन बाद में कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया के कैंप कार्यालय भी पहुंचे। यहां पर बल्यूटिया ने अपने समर्थकों संग उनका स्वागत किया।

डॉ. इंदिरा को दी श्रद्धांजलि
आचार्य प्रमोद कृष्णन ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं डॉ. इन्दिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आचार्य ने डॉ. हृदयेश के पुत्र व कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी चेयरमैन सुमित हृदयेश से उम्मीद जताई कि वह अपनी मां के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। कृष्णन का सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमबाल, हरीश मेहता, हेमंत बगड्वाल, एनबी गुणवंत, हुकुम सिंह कुंवर, नरेश अग्रवाल, सुहेल सिद्दीकी, मयंक भट्ट, योगेन्द्र बिष्ट, जिज्ञासु भट्ट, आशीष कुड़ई, हरीश पलडिया, सरफराज, शरद शर्मा, जॉन्टी राणा, नितेश बिष्ट ने स्वागत किया।