लखनऊ: केंद्र से अभियोजन विभाग को मिला प्रशस्ति पत्र, सौंपा गया सीएम योगी को….
लखनऊ। केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश के अभियोजन विभाग को मिला कप और प्रशस्ति-पत्र अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन आशुतोष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इंटरआपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) के तहत प्रदेश का अभियोजन विभाग देश में शीर्ष …
लखनऊ। केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश के अभियोजन विभाग को मिला कप और प्रशस्ति-पत्र अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन आशुतोष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इंटरआपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) के तहत प्रदेश का अभियोजन विभाग देश में शीर्ष स्थान पर है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों की प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के अभियोजन विभाग को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया है। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यह सम्मान मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन, नियमित समीक्षा एवं विभाग को दिये गये संसाधन यथा डेस्कटॉप कम्प्यूटर व लैपटॉप आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है।
पढ़ें: ISI पंजाब बॉर्डर पर देना चाह रहा बड़ी घटना को अंजाम, 2021 में अब तक देखे जा चुके हैं 43 बार ड्रोन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को महिला व बालकों के विरूद्ध अपराध, जघन्य अपराध और माफियाओं के विरूद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की नियमित समीक्षा भी की जाती है। वहीं, आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर लगभग 60 लाख प्रविष्टियों के दर्ज होने के साथ पूरे देश में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर है। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश की ओर से 17 लाख प्रविष्टियां व तीसरे स्थान पर गुजरात और 4 लाख प्रविष्टियां दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर से डराता कोरोना…एक दिन में सामने आए 180 नए मामले, 16 जून के बाद सर्वाधिक
