सूचना कर्मियों की समस्याएं दूर होंगी : डॉ. नवनीत सहगल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ नवनीत सहगल ने कहा कि सूचना विभाग के कर्मियों की समस्याएं दूर की जाएंगी। प्रोन्नति की समस्या दूर करने के लिए नई नियमावली बनाई जाएगी। अपर मुख्य सचिव शुक्रवार को सूचना भवन में मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह …

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ नवनीत सहगल ने कहा कि सूचना विभाग के कर्मियों की समस्याएं दूर की जाएंगी। प्रोन्नति की समस्या दूर करने के लिए नई नियमावली बनाई जाएगी। अपर मुख्य सचिव शुक्रवार को सूचना भवन में मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. नवनीत सहगल कहा कि सूचना विभाग के कर्मियों के प्रयास से सरकार की छवि बनती है, ऐसे में हमें टीम भावना के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पेंशन, प्रोन्नति व अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रकरण उनके पास भेजे जायं, ताकि उनका त्वरित निस्तारण हो सके। इससे पूर्व संघ के नेताओं ने विभाग का पुनगर्ठन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बदले परिवेश में विभाग के कर्मियों के सामने चुनौती बढ़ी हैं, ऐसे में विभाग का पुनर्गठन कर उनके अनुरूप पदों का सृजन होना जरूरी है।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष युवराज सिंह परिहार, उपाध्यक्ष निखिल मिश्रा व राजेश कुमार यादव, महामंत्री दीपक कुमार शुक्ला, संयुक्त मंत्री राहुल राव, संगठन मंत्री दीपक यादव, प्रचार मंत्री आनंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार सिंह, आडिटर आदित्य प्रकाश तथा कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर पांडेय, पंकज कुमार यादव, सुफियान अहमद अंसारी व पंकज पाल को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में निदेशक शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री शिवबरन यादव समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-नशे के खिलाफ NCB ने कसा शिकंजा, अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

संबंधित समाचार