लखनऊ: क्रिसमस व नववर्ष को लेकर चलेगा विशेष वाहन जांच अभियान
लखनऊ। क्रिसमस के करीब आते ही राजधानी लखनऊ उत्सव के रंग में डूब गई है। पर हर्षोल्लास के इस उन्माद में राजधानी की सड़क पर जरा सतर्कता के साथ चलें, क्योंकि क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक राजधानी में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करना आपकी जेब खाली कर …
लखनऊ। क्रिसमस के करीब आते ही राजधानी लखनऊ उत्सव के रंग में डूब गई है। पर हर्षोल्लास के इस उन्माद में राजधानी की सड़क पर जरा सतर्कता के साथ चलें, क्योंकि क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक राजधानी में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करना आपकी जेब खाली कर सकता है।
ड्रंक एंड ड्राइव व रैश राइडिंग पर रहेगी विशेष नजर
अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात लखनऊ श्रवण कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव व रैश राइडिंग करने वाले पर विशेष नजर रहेगी। इसके साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट उपयोग पर भी नजर रखी जाएगी। यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
लखनऊ। सैकड़ों लोगो को निजी अस्पतालों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह को राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रयागराज के निवासी सुभेन्द्र मिश्रा और रिषभ तिवारी, पटना के राजेंद्रनगर के निवासी रमन चौहान, कटिहार के रफीक खान और झारखंड के निवासी रोहन कुमार के तौर पर हुई है।
गिरफ्तार हुए ठग अभी तक यूपी, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों के सैकड़ों बेरोजगारों को नौकरी देने और दिलाने के नाम पर ठग चुके हैं। गिरफ्तार हुए पांचों आरोपी साईं डॉट काम कंपनी का डाटा चुराकर मेदांता हॉस्पिटल, फोर्टिस फोर्टिस हॉस्पिटल और मैक्स हॉस्पिटल समेत अन्य बड़े-बड़े अस्पतालों में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर अभी तक लाखों रुपया ठग चुके हैं।
यह भी पढ़े:-लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
