उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। जिले में गुरुवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आज विपणन विकास सहायता कार्यक्रय (एस.सी.एस.पी) के अन्तर्गत ग्राम छेरिहा पो. बदरका, वि.ख. सिकन्दरपुर कर्ण जनपद उन्नाव में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने …

उन्नाव। जिले में गुरुवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आज विपणन विकास सहायता कार्यक्रय (एस.सी.एस.पी) के अन्तर्गत ग्राम छेरिहा पो. बदरका, वि.ख. सिकन्दरपुर कर्ण जनपद उन्नाव में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने विभाग की ओर से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को बताया। साथ ही कहा कि आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब आप लोगों में से अलग-अलग प्रकार के कम से कम 5 उद्योग विभाग की योजनाओं में नया स्थापित कर सके। केवल 5 नये उद्योग लगने से सैकड़ों व्यक्तियों को अतिरिक्त रोजगार मिल सकता है। जबकि गांव की आबादी लगभग 1000 हैं। इस प्रकार 10 प्रतिशत लोगों को रोजगार उपलब्ध हो जायेगा। महिलाओं को विशेष रूप से जागृत करते हुये यह कहा कि समूह के माध्यम से बहुत से ऐसे कार्य हैं जो किया जा सकता है और परिवार की आमदनी बढ़ाई जा सकती है।

इस मौके पर उपस्थित कुलदीप मिश्रा, जिला क्लासिक अधिकारी उन्नाव व मनीष भदौरिया, शाखा प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक बदरका उन्नाव ने लोगों को ग्रामोद्योग लगाने के लिये प्रेरित करते हुये अपना अनुभव लोगों के बीच रखा और कहा कि स्वरोजगार करने के लिये सरकार की ओर से तीनों योजनायें इस लिये चलाई जा रही है।

पढ़ें: अक्रांता सैयद सालार और सुहेलदेव नहीं हो सकते एक : मुख्यमंत्री योगी

साथ ही गांव में सभी लोग अपना-अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने। क्योंकि सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान धरमवीर की ओर से ग्राम सभा में जागरूता कार्यक्रम करने के लिये सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार