मुरादाबाद : राजस्थान निवासी युवक को किया गिरफ्तार, 20 किलो गांजा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय रेल पुलिस ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान एक युवक को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जीआरपी ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गुरुवार देर रात जीआरपी थाने के दरोगा चंद्रपाल सिंह टीम के साथ …

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय रेल पुलिस ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान एक युवक को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जीआरपी ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गुरुवार देर रात जीआरपी थाने के दरोगा चंद्रपाल सिंह टीम के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली की रेलवे स्टेशन परिसर में बने शौचालय के पास एक युवक भारी मात्रा में गांजा लिया हुआ खड़ा है। सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस ने शौचालय के पास खड़े एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

दरोगा चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम सुमित पुत्र संत कुमार निवासी पतलगी पपड़ा थाना पतलगी जिला सीकर राजस्थान बताया है। जीआरपी ने सुमित के पास से 20 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। दरोगा चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के दो साथी टमाटर व मुकेश फरार हो गए है। जिनकी तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार