अपने बच्चे के लिए खूनी सियार से भिड़ गई मां, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के ठाकुरपुरा रिहायशी क्षेत्र में एक सियार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया, जिसे उसकी मां ने बचाया है। बच्चे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ठाकुरपुरा क्षेत्र के निवासियों के अनुसार उनकी बस्ती माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी की सीमा से लगी हुई है, जहां …

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के ठाकुरपुरा रिहायशी क्षेत्र में एक सियार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया, जिसे उसकी मां ने बचाया है। बच्चे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ठाकुरपुरा क्षेत्र के निवासियों के अनुसार उनकी बस्ती माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी की सीमा से लगी हुई है, जहां कभी-कभी वन्य प्राणी आ जाते हैं।

कल दोपहर 8 साल का बालक आदित्य अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी उस पर एक सियार ने हमला कर दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर उसकी मां घर के बाहर निकली, जब उसने देखा कि बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया है, तो उस महिला ने पत्थर फेंक फेंक कर सियार को भगाया। उसके बाद बच्चे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

ये भी पढ़े-

केजरीवाल बोले- ड्रग मामले में मजीठिया पर प्राथमिकी महज चुनावी स्टंट

संबंधित समाचार