बरेली: नए साल पर जिले को मिल सकती है वैक्सीन जायकोव-डी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ऑमिक्रान को लेकर लगातार शासन की ओर से जिले में अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसको लेकर टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसी अभियान में जल्द ही जिले में कोरोना की नई वैक्सीन जायकोव-डी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस बाबत शासन …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ऑमिक्रान को लेकर लगातार शासन की ओर से जिले में अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसको लेकर टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसी अभियान में जल्द ही जिले में कोरोना की नई वैक्सीन जायकोव-डी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस बाबत शासन की ओर जारी निर्देशों के अनुसार गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में वैक्सीनेटरों का प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने वैक्सीनेटरों को बिंदुबार तथ्यों से रूबरू कराया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जायकोव-डी वैक्सीन 28-28 दिन के अंतराल पर तीन डोज में लगाई जाएगी। ये टीका सिर्फ उन लोगों को लगेगा, जिन्होंने अभी तक किसी भी टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई है। फिलहाल, अभी ये टीका सिर्फ वयस्कों को लगाया जाएगा।

हालांकि, टीका निर्माण करने वाली फर्म ने इसे 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर कारगर होने का दावा किया है। बावजूद इसके शासन के निर्देश आने के बाद ही बच्चों के लिए लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जायकोव-डी वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित को 66 प्रतिशत तक अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम हो जाता है।

नहीं होगा सुई चुभने का दर्द
सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि जायकोव-डी को सामान्य सीरिंज से नहीं लगाया जाएगा। इसे एप्लीकेटर फार्मा-जेट के जरिये लगाया जाएगा। इससे सीरिंज से लगने वाला दर्द नहीं होगा। फार्मा-जेट में किसी प्रकार के सुई का प्रयोग नहीं किया जाता।

गुरुवार को 55 प्रतिशत लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
जिले में गुरुवार को 52 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 28,919 लोगों ने टीकाकरण कराया। 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए विभागीय स्तर से 34 हजार का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 15,294 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। वहीं, 45 वर्ष के 13,625 लोगों ने टीकाकरण कराया।

संबंधित समाचार