बरेली: पीएचडी में 54 छात्रों के हुए प्रवेश
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नेहरू युवा केंद्र में बने शोध केंद्र में पीएचडी में सीधे प्रवेश के तहत गुरुवार को 54 छात्रों के प्रवेश हुए। साक्षात्कार में सफल होने वाले 56 अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया था। किन्हीं कारणों से दो अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। सुबह 11 बजे से शुरू हुई …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नेहरू युवा केंद्र में बने शोध केंद्र में पीएचडी में सीधे प्रवेश के तहत गुरुवार को 54 छात्रों के प्रवेश हुए। साक्षात्कार में सफल होने वाले 56 अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया था। किन्हीं कारणों से दो अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। सुबह 11 बजे से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया शाम को 6:30 बजे तक जारी रही।
वहीं, आरईटी के तहत प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद अभ्यर्थियों को 26 से 31 दिसंबर तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।
सीधे प्रवेश के तहत साक्षात्कार में इतिहास में 5, भूगोल में 5, वनस्पति विज्ञान में 3, जंतु विज्ञान में 2, वाणिज्य में 7, राजनीति शास्त्र में 4, शिक्षा में 7, कानून में 2, अंग्रेजी में 3, संस्कृत में 2, भौतिक विज्ञान में 4, रसायन विज्ञान में 2, गणित में 1, हिंदी में 8 व समाजशास्त्र में 1 अभ्यर्थी सफल हुए थे। शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार, सह शोध निदेशक डा. अविनाश अग्रवाल, डा. संजीव त्यागी, डा. बृजेश कुमार, डा. गौरव राव, डा. ललित पांडेय मौजूद रहे।
