बरेली: मर्यादा लांघते रिश्ते, दरकते घर…घरवाली का नहीं बल्कि बाहरवाली का पलड़ा भारी, पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
बरेली, अमृत विचार। पति से अलग होकर किराए के मकान पर रह रही महिला को पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के परेवा गांव की मेहनाज …
बरेली, अमृत विचार। पति से अलग होकर किराए के मकान पर रह रही महिला को पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के परेवा गांव की मेहनाज ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। महिला के अनुसार उसका पति फरुखाबाद में बैल्डिंग का काम करता है।
आरोप है कि पति करीब तीन साल पहले एक लड़की को भगाकर साथ ले आया था। उसके बाद परिवार के लोगों के डांटने पर वह उस लड़की को वापस छोड़ आया था। महिला के अनुसार एक साल पहले भी उसका पति दूसरी लड़की को अपने साथ ले आया। उसके बाद फिर से परिवार के लोगों के समझाने पर उसे वापस उसके घर छोड़ आया। महिला ने जब लड़की को लाने का विरोध किया तो मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया।
महिला किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में एक किराये के कमरे में बच्चों के साथ रहने लगी। आरोप है कि 13 दिसंबर को पति को फोन आया कि वह बच्चों को देखने के लिए आ रहा है। उसके बाद दोनों में किसी को बात को लेकर काहसुनी हुई तो वह अपनी दो बेटियों को लेकर जाने लगा।
महिला ने भी साथ चलने की जिद की। इस पर पति मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर वहां से चला गया। महिला ने पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है।
