सीतापुर: पुलिस ने दो इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीतापुर। एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई कार्रवाई में सदरपुर व संदना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों थानें की पुलिस ने 15-15 हजार के दो इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। दोनों को पुलिस ने जेल रवाना कर दिया है। सदरपुर पुलिस ने …
सीतापुर। एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई कार्रवाई में सदरपुर व संदना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों थानें की पुलिस ने 15-15 हजार के दो इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। दोनों को पुलिस ने जेल रवाना कर दिया है। सदरपुर पुलिस ने बताया कि करीब तीन माह से वांछित चल रहे महमूदाबाद इलाके के बेहटा निवासी गैंगस्टर बराती उर्फ सुभाष पर 15 हजार का इनाम घोषित था। उसकी तलाश जारी थी।
उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टी में एसआई प्रदीप कुमार सिंह, आरक्षी नीरज कुमार व मोनू शामिल थे। इसके अलावा संदना पुलिस ने इलाके के असुवामऊ गांव निवासी गैंगस्टर छोटा रैदा को गिरफ्तार किया है। यह दो माह से वांछित था। इस पर भी 15 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। छोटा रैदास को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर फतेह सिंह, आरक्षी महेश कुमार वर्मा व मोहम्मद तालिब शामिल थे।
पुलिस ने स्मैक व तमंचे के साथ एक को दबोचा
सीतापुर। एसपी आरपी सिंह द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए है। इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को दबोच लिया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 20 ग्राम अवैध स्मैक, एक अदद अवैध तमंचा, कारतूस 12 बोर बरामद की है। अभियुक्त कई अन्य मामलों में भी लिप्त हैं। थाना कोतवाली देहात इलाके के अमीरनगर निवासी अभियुक्त विकुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा निर्मल तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रामकिशोर, कांस्टेबल वीरेंद्र सोनकर शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: लूट के पीड़ित को पुलिस ने थाने से भगाया, जानें फिर क्या हुआ?
