मुरादाबाद : खाद की कालाबाजारी के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद/अमृत विचार। यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। गुरुवार को किसान मजदूर सभा के बैनर तले तमाम कियानों ने खाद की जमाखोरी व कालाबाजारी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सबने नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया। अखिल …

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद/अमृत विचार। यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। गुरुवार को किसान मजदूर सभा के बैनर तले तमाम कियानों ने खाद की जमाखोरी व कालाबाजारी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सबने नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया।

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के रामू वाला गणेश स्थित कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इस अवसर पर जिला सचिव प्रीतम सिंह ने कहा कि क्षेत्र में यूरिया उर्वरक बिक्री केंद्रों पर एक सप्ताह से यूरिया उपलब्ध नहीं है। इस समय किसानों को गेहूं, सरसों, बरसीम, आलू आदि में लगाने के लिए इसकी आवश्यकता है। लेकिन, उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कुछ किसान सेवा सहकारी समितियों पर थोड़ा खाद उपलब्ध है, उन पर भी निष्पक्ष रूप से इसका वितरण नहीं किया जा रहा है।

आरोप लगाया कि समय से पहले स्टोर बंद कर दिए जाते हैं। मजबूर होकर किसानों को अधिक दर पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान सेवा सहकारी समिति कालाझंडा पर दो वर्षों से किसी प्रकार का कोई उर्वरक किसानों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। इससे समिति से जुड़े किसानों में अत्यधिक आक्रोश है। किसान दूसरी समितियों पर खाद लेने जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि आप कालाझंडा समिति के सदस्य हैं, वहां पर ही खाद मंगवाओ।

मांग की कि जनपद में समस्त बिक्री केंद्रों पर यूरिया खाद तत्काल उपलब्ध कराया जाए। फर्जी तौर पर खाद की कमी न दर्शाई जाए तथा काला झंडा समिति को सुचारू करवाया जाए अन्यथा किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रमेश सिंह, बलवीर सिंह, बलराम सिंह, उदयवीर सिंह, नरेश सिंह, सुरेश सिंह, खुशीराम, देवेंद्र पाल व राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार