कानपुर: आयकर विभाग के अधिकारियों ने इत्र कारोबारी के ठिकानों पर की छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को एक इत्र कारोबारी के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी पियूष जैन के कानपुर में जूही क्षेत्र के आनंदपुरी कालोनी स्थित आवास के अलावा कन्नौज में स्थित अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। …

कानपुर। आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को एक इत्र कारोबारी के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी पियूष जैन के कानपुर में जूही क्षेत्र के आनंदपुरी कालोनी स्थित आवास के अलावा कन्नौज में स्थित अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।

छापे में विभाग को कुछ अहम दस्तावेज मिले है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। छापे की यह कार्रवाई कानपुर से बाहर की आयकर टीम ने की है। सूत्रों के अनुसार पियूष जैन पान मसाला कंपनी को इत्र की आपूर्ति करते हैं। इत्र का संयंत्र कन्नौज में है। इसके अलावा उनके पेट्रोल पंप और काेल्ड स्टोरेज भी बताये जाते हैं। छापे की कार्रवाई आज सुबह शुरू हुयी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

देवरिया: सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश में देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़न्त में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मझौलीराज निवासी अल्लाउद्दीन की गर्भवती पत्नी सुहाना की तबियत खराब होने पर बुधवार देर रात वाहन से उपचार के लिये सलेमपुर ले जा रहे थे कि मझौलीराज के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने की भिड़न्त हो गई। हादसे में सुहाना, सबीना और सोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अल्लाउद्दीन और रेहाना घायल हो गये जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में हो रहा है।

पूरी थबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- देवरिया: सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज