हल्द्वानी: कामचलाऊ काम से नहीं चलेगा काम, गौलापुल की करो मरम्मत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापुल को ठीक कराने को लेकर गौलापार के लोगों ने पुल पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की कि आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पुल के एक हिस्से को काम चलाऊ तौर पर ठीक किया गया था। अगर भविष्य में फिर कभी बहाव तेज आता है तो पुल फिर से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापुल को ठीक कराने को लेकर गौलापार के लोगों ने पुल पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की कि आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पुल के एक हिस्से को काम चलाऊ तौर पर ठीक किया गया था। अगर भविष्य में फिर कभी बहाव तेज आता है तो पुल फिर से क्षतिग्रस्त हो जाएगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल के नेतृत्व में ग्रामीण गुरुवार की सुबह गौलापुल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि जब गौला पुल की एप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हुई तो संबधित विभाग ने काम चलाऊ तौर पर पुल की एप्रोच सड़क को ठीक किया है।

इस वजह से यहां से आवाजाही प्रभावित हो रही है और रोज जाम लग रहा है। भविष्य में अगर तेज बारिश होती है तो इस पुल को नुकसान होना तय है। ग्रामीणों से ज्ञापन लेने मौके पर एसडीएम मनीष कुमार पहुंचे। इस दौरान ग्राम प्रधान खेड़ा लीला बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, नीरज सिंह रैक्वाल, महीपाल रैक्वाल, राम सिंह नगरकोटी, हरीश बेलवाल, भगवान सिंह सम्मल, मोहन चंद्र भारती आदि थे।

संबंधित समाचार