हरदोई: खाना बनाते समय फटा कुकर, छात्र झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। किराए के मकान में रह कर पढ़ाई के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के साथ अचानक अनहोनी हो गई। खाना पकाने के दौरान कुकर फटने से एक छात्र बुरी तरह झुलस गया। जबकि कई उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। शहर के आजाद नगर में हुए इस हादसे से वहां हड़कंप मच …

हरदोई। किराए के मकान में रह कर पढ़ाई के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के साथ अचानक अनहोनी हो गई। खाना पकाने के दौरान कुकर फटने से एक छात्र बुरी तरह झुलस गया। जबकि कई उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। शहर के आजाद नगर में हुए इस हादसे से वहां हड़कंप मच गया। बताया गया है कुछ छात्र कोतवाली शहर के मोहल्ला आज़ाद नगर में किराए के एक मकान में रह कर पढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं।

गुरुवार की सुबह पचदेवरा थाने के खद्दी गांव निवासी छात्र राजकुमार के साथ रामू,मोहित व राजकुमार के साथ खाना बना रहा था। कुछ छात्र पढ़ाई कर रहे थे। राजकुमार कुकर के पास बैठा हुआ सब्ज़ी काट रहा था। तभी अचानक कूकर फट गया ।जिसकी चपेट में आने से छात्र राजकुमार झुलस गया। इस हादसे में वहां पढाई कर रहे छात्र बाल-बाल बच गए। कुकर फटने की आवाज़ सुन कर वहां आस-पास के लोग दौड़ पड़े।सभी ने आनन-फानन में झुलसे छात्र को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज ले गए। हादसे के बारे में राजकुमार के घर वालों को खबर दे दी गई है।

युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, इलाके में सनसनी

हरदोई। घर से शौच के लिए निकली युवती की हत्या कर उसका शव सरसों के खेत में फेंके जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैला गई। इस वारदात को लेकर लोगों के बीच इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। इसका पता होते ही एसपी, एएसपी पूर्वी, सीओ सण्डीला और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, इलाके में सनसनी 

संबंधित समाचार