ओमीक्रोन का कहर: तमिलनाडु में एक दिन में मिले 33 केस, लोगों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 33 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन से 33 और लोग …

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 33 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन से 33 और लोग संक्रमित हुए हैं। देश में तमिलनाडु ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

इसे भी पढ़ें…

राजनाथ सिंह बोले- चरण सिंह ने कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण के लिए किया काम

संबंधित समाचार