किसान यूनियन ने पंचायत के माध्यम से धरना प्रदर्शन का किया आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। विकास क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के परिसर में भारतीय किसान यूनियन खीरों की ब्लॉक इकाई के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक पंचायत के माध्यम से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर चर्चा व नारेबाजी की। किसान पंचायत में पहुंची बीडीओ  द्वारा समस्याओं के समाधान के …

रायबरेली। विकास क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के परिसर में भारतीय किसान यूनियन खीरों की ब्लॉक इकाई के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक पंचायत के माध्यम से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर चर्चा व नारेबाजी की। किसान पंचायत में पहुंची बीडीओ  द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए 1 जनवरी तक का समय मांगा गया।

भारतीय किसान यूनियन खीरों के ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु स्वरूप शुक्ला ने किसान नेताओं व कार्यकर्ताओं को बताया कि लम्बे समय से संगठन के कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं के बारे में कई बार बीडीओ खीरों के माध्यम से एसडीएम लालगंज को ज्ञापन सौंपकर निस्तारण की मांग की गई है लेकिन आज तक किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया।

पढ़ें- बढ़ते कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई प्रदेशवासियों की चिंता, राजधानी में एक्टिव मरीज 47

इन समस्याओं को बीते गुरुवार को ब्लाक परिसर में आयोजित पंचायत के माध्यम से संगठन द्वारा बीडीओ खीरों के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया गया था कि यदि शीघ्र किसानों की लम्बित समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान ब्लाक मुख्यालय पर पंचायत का आयोजन कर निर्णायक लड़ाई शुरू करेंगे।

किसानों ने सुबह ब्लॉक मुख्यालय परिसर में अपनी समस्याओं के समर्थन में प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों के पास बीडीओ अंजू रानी वर्मा ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए किसानों से 1 जनवरी तक का समय मांगा। बीडीओ के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी सांसद मैरी गे स्कैनलोन को बंदूक दिखाकर दो लोग उनकी कार लेकर हुए फरार

संबंधित समाचार