बरेली: विद्युत संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर दिया नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सरकार की तरफ से सभी धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। उसके बाद भी संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को नोटिस दिया है। मांगों को लेकर जनपद के संविदा कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना होने का एलान कर चुके हैं। ऐसे …

बरेली, अमृत विचार। सरकार की तरफ से सभी धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। उसके बाद भी संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को नोटिस दिया है। मांगों को लेकर जनपद के संविदा कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना होने का एलान कर चुके हैं। ऐसे में संविदा कर्मचारियों के न होने से शहर से लेकर देहात तक की बिजली सप्लाई पर असर पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य का समान वेतन देने या वेतन 18000 रुपये निर्धारित करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हितलाभों को देने या कार्य के अनुरूप अनुबन्ध करने, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, ईपीएफ घोटाले की जांच कराने, सुरक्षा उपकरण देने, दुर्घटना ग्रस्त कर्मचारियों का कैशलेश उपचार कराने, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने आदि मांग को लेकर इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में धरना दिया जा रहा है। अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में 24 दिसंबर को विधानसभा के घेराव का एलान किया गया है।

वर्जन —  संविदा कर्मचारियों की तरफ से कोई भी नोटिस नहीं मिला है। अब अगर वह लखनऊ कूच कर रहे हैं तो शासन के तरफ से जो निर्देश होंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।  –विकास सिंघल, अधीक्षण अभिंयता

संबंधित समाचार