नैनीताल: शटल सेवा से नैनीताल आएंगे पर्यटक, 70 फीसदी पार्किंग फुल होने पर की जाएगी व्यवस्था
नैनीताल, अमृत विचार। क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नववर्ष को लेकर डीआईजी निलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने नगर के मल्लीताल स्थित शैले हॉल में होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व्यापारियों, नाव चालकों व रिक्शा चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने बैठक कर होटल एसोसिएशन को निर्देशित …
नैनीताल, अमृत विचार। क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नववर्ष को लेकर डीआईजी निलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने नगर के मल्लीताल स्थित शैले हॉल में होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व्यापारियों, नाव चालकों व रिक्शा चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने बैठक कर होटल एसोसिएशन को निर्देशित किया कि सभी होटल व्यवसायी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। वहीं डीआईजी ने कहा कि क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नववर्ष पर विभिन्न स्थानों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुविधा व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।
शटल सेवा को रूसी बाईपास के दोनों छोरों से तभी शुरू किया जाएगा जब नैनीताल की सभी पार्किंग 70 प्रतिशत तक फुल हो जाएंगी। नगर के विभिन्न स्थानों पर भी छोटी-छोटी पार्किंग बनाई जाएंगी ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने। वहीं डीआईजी ने टैक्सी यूनियन को निर्देशित किया कि टैक्सी चालक रेट लिस्ट के अनुसार ही पर्यटकों से किराया लेंगे।
यदि कोई भी चालक यदि अधिक किराया लेते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि टैक्सी चालक, घोड़ा चालक व टूरिस्ट गाइडों को गले में आईकार्ड पहनाना जरूरी है। डीआईजी ने बताया कि होटल व व्यावसायिक स्थलों पर पुलिस निर्देश व कोविड गाइडलाइन चस्पा की गई हैं। बस, टैक्सी स्टैंड, होटलों समेत अन्य स्थलों पर फीडबैक रजिस्टर व ड्राप बॉक्स रखे गए हैं।
यह है पुलिस की व्यवस्था-
– रूसी बाईपास क्षेत्र को सेक्टर जोन बनाकर कम्युनिकेटिंग सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा ताकि जनता व पुलिस के बीच समन्वय बना रहे।
– अत्यधिक पर्यटकों की भीड़ उमड़ने पर कालाढूंगी व काठगोदाम से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
– क्रिसमस के अवसर पर घोड़ा स्टैंड से लेकर हाईकोर्ट रोड पर सभी वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी।
– जनता व पर्यटकों के लिए ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि सम्बंधित स्थान तक पहुचाने में पर्यटकों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
– होटल चेकआउट 10 बजे व पर्किंग चेकआउट 11 बजे निर्धारित किया गया।
इस दौरान व्यपारियों ने अपने सुझाव देते हुए कहा की नैनीताल के मल्लीताल चौराहों में मोटरसाइकिले खड़ी रहती है जिनसे यातायात बाधित होता है। इन मोटरसाइकिलों के लिए एक नियत स्थान चयनित करने की मांग की। वहीं कहा कि पर्यटकों की गाड़ियां होटल के बाहर खड़ी रहती है उनका चालान न किया जाए।
इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश चन्द्र, सीओ सन्दीप नेगी, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, एसओ रोहिताश सिंह सागर, एसएसआई सोनू बाफिला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
