अयोध्या: वाणिज्य कर विभाग ने बिना कागज के आये 25 लाख के माल को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जिले के वाणिज्य कर विभाग ने कर चोरी के दो मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपए का माल बरामद किया है। संभवता यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसमें 4.50 लाख का पान मसाला व एक ट्रक से 23 लाख रुपए का अखरोट शामिल है। मामले में असिस्टेंट कमिश्नर सचल …

अयोध्या। जिले के वाणिज्य कर विभाग ने कर चोरी के दो मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपए का माल बरामद किया है। संभवता यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसमें 4.50 लाख का पान मसाला व एक ट्रक से 23 लाख रुपए का अखरोट शामिल है।

मामले में असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल वाणिज्य कर आलोक तिवारी ने बताया कि कैश ब्रांड का पान मसाला, जिसकी कीमत करीब 4.50 लाख है। ट्रेन के माध्यम से अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचाया गया। यह पान मसाला बिना किसी कागज के लाया गया था, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

बताया कि सचल दल की एक टीम ने हाईवे टोल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा नंबर की एक ट्रक से करीब 21 लाख रुपए का अखरोट बरामद किया है। वहीं, बोरे में भरा अखरोट बिहार से दिल्ली जा रहा था। ट्रक के चालक के पास इससे संबंधित कोई कागजात नहीं था। बताया गया है कि यह करीब 8 लाख रुपए कर चोरी का मामला है।

पढ़ें: गोरखपुर: दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 23 दिसंबर को नहीं चलेगी

इसके बाद माल को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एडीशनल कमिश्नर ग्रेड 2 मारुती शरण चौबे, ज्वाइंट कमिश्नर सुशील व मुकेश कुमार अवस्थी समेत अन्य शामिल रहे।

अयोध्या: अपर पुलिस महानिदेशक ने राम जन्मभूमि का निरीक्षण कर सुरक्षा के दिए निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद सुरक्षा के लिए गठित स्थायी समिति के साथ परिसर में समीक्षा बैठक की गई। यही नहीं राम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर समस्त प्रवेश द्वारों का निरीक्षण करने के बाद टैफिक कंटोल रूम का भी जायजा लिया गया। विराजमान रामलला की भी सुरक्षा को लेकर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताव सिंह, डीआईजी/सीआरपीएफ संजीव राव व आईबी के क्षेत्रीय निदेशक रमाकांत गुप्त सहित जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीराम जन्मभूमि परिसर पंकज पांडेय, आरएमओ अर्जुन देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों आदि ने भाग लिया। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित समाचार