जौनपुर: निर्माणाधीन स्कूल की छत गिरने से पांच मजदूर हुए जख्मी
जौनपुर। जिले की तहसील कालपी के विकासखंड में मंगलवार को एक निर्माणाधीन यूनियर हाईस्कूल के कमरे की छत गिर गयी। इस दुर्घटना में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि विकास खंड के गांव अकबरपुर मढैया में बन रहे जूनियर हाईस्कूल के एक कमरे की …
जौनपुर। जिले की तहसील कालपी के विकासखंड में मंगलवार को एक निर्माणाधीन यूनियर हाईस्कूल के कमरे की छत गिर गयी। इस दुर्घटना में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि विकास खंड के गांव अकबरपुर मढैया में बन रहे जूनियर हाईस्कूल के एक कमरे की छत पूरी तरह नीचे गिर गई।
जिसके कारण काम कर रहे मजदूर राजेंद्र पुत्र मोहर सिंह, हरिश्चंद्र पुत्र दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही पंकज, उस्मानिया, कमलेश पुत्र लालमन के अलावा अन्य दो मजदूर आंशिक रूप से घायल हो गए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि निर्माणाधीन जूनियर हाई स्कूल की छत गिरने का प्रकरण संज्ञान में आया है। पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, निर्माणाधीन स्कूल में मानक और अमानत की जानकारी तकनीकी जांच के उपरांत ही हो पाएगी।
जौनपुर में तीन दिन रहेगी जन विश्वास यात्रा: मनीष शुक्ला
जिले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है कि जन विश्वास यात्रा के माध्यम से भाजपा सभी 403 विधानसभाओं में जाकर विभिन्न वर्गों जैसे- महिला, दिव्यांगजन, किसानभाई, नौजवान, आशा-आंगनबाड़ी बहने, शिक्षक आदि समूहों के करीब 4 करोड़ से अधिक लोगों से सीधा जुड़कर उनका विश्वास और आशीर्वाद लेगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला मंगलवार को जौनपुर में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि काशी क्षेत्र की जनविश्वास यात्रा का शुभारम्भ 19 दिसम्बर को गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने किया था। यह यात्रा क्षेत्र के सभी 71 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। जौनपुर में ये यात्रा 30, 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को रहेगी। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….
