हल्द्वानी: दमुवाढूंगा स्कूल के पास हो रहे निर्माण पर भीम आर्मी आक्रोशित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा खाम स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर आदर्श विद्यालय की दीवार से मिलाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उस निर्माण को ध्वस्त किया जाए। कहा कि अवैध निर्माण की वजह से विद्यालय …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा खाम स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर आदर्श विद्यालय की दीवार से मिलाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उस निर्माण को ध्वस्त किया जाए।

कहा कि अवैध निर्माण की वजह से विद्यालय की खिड़कियां बन्द हो गई हैं और लिंटर भी अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण की हद में ले लिया है। कहा कि 16 दिसम्बर को तहसीलदार व उप जिलाधिकारी से तथा 17 दिसम्बर को सहायक नगर आयुक्त से लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी उचित कानूनी कार्रवाई न होने की वजह से अतिक्रमणकारी के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी हैं। कहा कि अवैध निर्माण से खिड़कियां बन्द होने के कारण क्रॉस वेंटिलेशन के माध्यम से हवा और रोशनी नहीं मिल पा रही है।

मांग की गई कि अवैध निर्माण कार्य को तत्काल ध्वस्त करवाया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद, कुमाऊं मंडल संरक्षक जीआर टम्टा, बीएल आर्य, जीआर आर्य, मोहम्मद इरशाद, रितिक कांत, हरीश लोधी, मोनू कुमार, विकास कुमार, बाल किशन राम, मोहम्मद फैसल, मनीष गौतम, मोहम्मद अकरम नंदलाल आर्य आदि थे।

संबंधित समाचार