‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के फलस्वरूप बढ़ी बेटियों की संख्या: पीएम मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। पीएम मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए दावा किया कि केन्द्र सरकार की ओर से शुरू किये गये ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ही नतीजा है कि आज देश के तमाम राज्यों में बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी हुयी है। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण …

प्रयागराज। पीएम मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए दावा किया कि केन्द्र सरकार की ओर से शुरू किये गये ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ही नतीजा है कि आज देश के तमाम राज्यों में बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी हुयी है। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को शुरु करने के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, “बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें।

इसके लिए हमने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया। आज परिणाम ये है कि देश के अनेक राज्यों में बेटियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, और प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी तथा मथुरा की सांसद हेमा मालिनी सहित केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पीएम मोदी ने दोपहर एक बजकर दस मिनट पर परेड ग्रांउड में आयोजन स्थल पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश में महिलाओं की ओर से संचालित तमाम स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की संचालकों के साथ बातचीत की।

महिलाओं के साथ लगभग आधा घंटे के संवाद के बाद मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर प्रयागराज में 202-202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों का शिलान्यास कर महिलाओं की ओर से संचालित 1.60 लाख ‘स्वयं सहायता समूहों’ के बैंक खाते में 1000 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। इसके बाद उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर ‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत एक लाख एक हजार बेटियों के बैंक खातों में 20 करोड़ रुपये की राशि को भी ऑलाइन ट्रांसफर किया।

पढ़ें: प्रयागराज में PM मोदी ने 16 लाख महिलाओं को दी 1000 करोड़ की सौगात

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले तक कायम रही अराजकता का सबसे बुरा असर महिलाओं की तरक्की पर पड़ने की बात कही। उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार का नाम लिये बिना कहा, “5 साल पहले उप्र की सड़कों पर माफियाराज था। वहीं, उप्र की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी। इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? मेरे यूपी की बहन बेटियां थीं। उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था। साथ ही स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था।

संबंधित समाचार