अखिलेश यादव का ‘विजय रथ’ आज चलेगा मैनपुरी से एटा तक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में मंगलवार को पार्टी की ‘विजय रथ यात्रा’ मैनपुरी से एटा तक चलेगी। सपा की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय रथ यात्रा का यह आठवां चरण होगा। सपा की विजय रथ यात्रा शुरुआती दौर में पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों का दौरा अब पश्चिमी उत्तर …

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में मंगलवार को पार्टी की ‘विजय रथ यात्रा’ मैनपुरी से एटा तक चलेगी। सपा की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय रथ यात्रा का यह आठवां चरण होगा। सपा की विजय रथ यात्रा शुरुआती दौर में पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों का दौरा अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश मंगलवारो मैनपुरी से विजय रथ यात्रा के आठवें चरण की शुरूआत करेंगे। एटा तक के सफर के दौरान वह कई स्थानों पर विजय रथ से ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

लखनऊ: ‘प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन’ में शामिल होंगे कमलनाथ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे चुनावी सफलता के गुर

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकतर्ताओं को चुनाव में जीत के मंत्र देंगे। पार्टी की ओर जारी बयान के अनुसार कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ‘प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन’ में शिरकत कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पढ़ें: बहराइच में ‘बाघ सुरक्षा सप्ताह’ के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

इसमें चुनाव के दौरान बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा। गौरतलब है कि कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस की महासचिव और आगामी विधान सभा चुनाव के लिये पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश प्रवास पर हैं। और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: बांदा में शराब की दुकान के सेल्समैन से दो लाख की हुई लूट

संबंधित समाचार