बहराइच: सफाई कर्मियों ने की उठाई ये मांग, खून से लिखा पीएम को पत्र
बहराइच। कैसरगंज विकास खंड के सफाई कर्मियों ने सोमवार को ब्लॉक कार्यालय के सामने एकत्र हुए। सभी ने पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा। इसके बाद विकास खंड के सफाई कर्मियों ने खून से लिखा पत्र स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा। कैसरगंज विकास खंड के …
बहराइच। कैसरगंज विकास खंड के सफाई कर्मियों ने सोमवार को ब्लॉक कार्यालय के सामने एकत्र हुए। सभी ने पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा। इसके बाद विकास खंड के सफाई कर्मियों ने खून से लिखा पत्र स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा।
कैसरगंज विकास खंड के सफाई कर्मी सोमवार को ब्लॉक कार्यालय परिसर में सहायक विकास अधिकारी कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में सफाई कर्मियों ने खून एकत्रित किया। इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से खून से पत्र लिखा। सभी ने सेवा नियमावली बनाने, पदनाम पंचायत सेवक किए जाने और पुरानी पेंशन बहाली किए जाने की मांग की।
अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखकर अपना दुख व्यक्त किया है। इस दौरान जय प्रकाश राव, बजरंगी प्रसाद, तिलकराम, सुधीर मौर्य, अरविंद कुमार, सुरेंद्र मौर्य, रिजवान, संदीप, इमरान, सज्जन लाल समेत अन्य मौजूद रहे।

सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत सभी सफाई कर्मियों ने खून दिया। इसके बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर खून से खत लिखा। पत्र में खून देने वाले लोगों का नाम भी अंकित है।
बहराइच: अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रिक की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
शहर के छावनी बाजार में संचालित इलेक्ट्रिक की दुकान में सोमवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर इलेक्ट्रिक की दुकान में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची है। मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट घटना स्थल पर मौजूद हैं। अग्निकांड लाखों का नुकसान हुआ है।
पूरी खबर पड़नें के लिए यहां क्लिक करें- बहराइच: अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रिक की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
